Top Banner
पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया।

पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया।

आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को गृह विज्ञान विभाग, पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जी तथा अति विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता कला संकाय रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो प्रतियोगिताओं जिनमें से पोस्टर प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

इन प्रतियोगिताओं की मुख्य थीम – संतुलित आहार ही है जीवन का आधार थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम कार्यक्रम का अवलोकन प्राध्यापक प्राध्यापक डॉ अरुना सूत्रधार, डॉ अतुल त्रिपाठी, डॉ अशोक मंडोला और डॉ वंदना भंडारी ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी बबिता, रीना पाल और शांति गुप्ता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में उमा,अनीता व मानसी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम के संयोजक विभाग अध्यक्ष का डॉ पारूल शर्मा व डॉ वंदना भंडारी, गृह विज्ञान विभाग रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लैब असिस्टेंट श्रीमती आशा तथा एमटीएस श्रीमती पूनम का भी योगदान रहा।

Please share the Post to: