यहाँ सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

यहाँ सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

हल्द्वानी। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। एक घटना रामनगर के छोई में हुई, जबकि दूसरी घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि दूसरे मामले में बनभूलपुरा में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंद्रा कालोनी वार्ड 6 रामनगर बस अड्डे के सामने रहने वाले संजय कुमार बेदी (30) पुत्र आनंद प्रकाश बेदी हल्द्वानी में दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक बैंक में नौकरी करता था। बताया जाता है कि रविवार की छुट्टी पर वह शनिवार को ही अपने घर चला गया था। रविवार की शाम वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्त छोई में एक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। जोरदार टक्कर में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों दोस्तों को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल भेजा। जहां संजय के मौत की पुष्टि हुई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही संजय के घर में कोहराम मच गया। 

दूसरे मामले में मूलरूप से पोगठा पोखरी चमोली और हाल निवासी रुद्रपुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा, बीती 30 अगस्त की शाम उसका चचेरा भाई सुमित अपनी दोस्त प्रियंका के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर काली चौड़ मंदिर से रुद्रपुर लौट रहा था। गौला बाईपास स्थित कूड़ाघर के पास के कार संख्या यूपी 26 एएल 7469 ने उन्हें अपनी चपेट में लिया। घटना में दोनों बुरी तरह घायल हुए। प्रियंका को इलाज के लिए रुद्रपुर, जबकि सुमित को देहरादून रेफर किया गया। बनभूलपुरा पुलिस ने कार संख्या के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email