Top Banner
1 अक्टूबर 2023 को 10:00 बजे वरिष्ठ नागरिकों के नेतृत्व में किया जाएगा स्वच्छता के लिए श्रमदान

1 अक्टूबर 2023 को 10:00 बजे वरिष्ठ नागरिकों के नेतृत्व में किया जाएगा स्वच्छता के लिए श्रमदान

1 अक्टूबर 2023 को 10:00 बजे एक घंटे के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में स्वच्छता हेतु श्रमदान होने जा रहा है! नगर निगम देहरादून ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या में स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर ली है। श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक हुई।

नगर निगम की तैयारियां

● प्रत्येक वार्ड में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के नेतृत्व में जगह जगह सफाई अभियान चलाया जाएगा। ●सभी वार्ड के माननीय पार्षद ,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता , गैर सरकारी संगठन , स्वयं सहायता समूह, तथा स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता के लिए श्रमदान करने को प्रेरित किया जाएगा।
●नेचर बडी, फीड बैक फाउंडेशन, वेस्ट वारियर सहित कई गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह एवं सामाजिक संगठन ने इस अभियान में शामिल होने की सहमति दी गई है!
● शहर के शिक्षा संस्थानों द्वारा जैसे की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ,DIT यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, दून यूनिवर्सिटी एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।
●स्वच्छता की लिए श्रमदान अभियान पार्क झीलों नदी नालों धार्मिक स्थलों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जाएगा।

नगर निगम के महापौर महोदय की अपील
नगर निगम के महापौर श्री सुनील उनियाल गामा ने क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 6:00 बजे पूरे देश में स्वच्छता को लेकर आयोजित होने वाले स्वच्छता समाधान में 1 घंटे के लिए समय निकाल कर प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। स्वच्छता की प्रति जन सहभागिता के साथ आयोजित होने वाले इस अभियान में शामिल होकर जन समुदाय द्वारा दिया गया सहयोग दून शहर को कचरा मुक्त बनाने के साथ साथ स्वच्छ दून- सुन्दर दून की परिकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

Please share the Post to: