स्टंट बाज अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

स्टंट बाज अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरत अंगेज स्टंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मासी, अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा ने मुख्यमंत्री धामी से भेंट की। पहाड़ के निवासी चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रयासों की प्रसंशा की और उनके ट्रेंनिग आदि के लिये हर संभव मदद का  भरोसा दिलाया उन्होंने कहा की  पहाड़ के युवाओं में  बहुत प्रतिभाएं है बस उन्हें सही प्लेटफार्म देने की जरुरत है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

अल्मोड़ा जिले में मासी के ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 20 वर्षीय चमन वर्मा द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। इन दिनों चमन इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं। हवा में कलाबाजी तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन के शरीर में मानो बिजली सी फुर्ती है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email