Top Banner Top Banner
जीबी पंत विवि के संस्थापन अधिकारी के घर में हुई लाखों की चोरी

जीबी पंत विवि के संस्थापन अधिकारी के घर में हुई लाखों की चोरी

रुद्रपुर। जीबी पंत विश्वविद्यालय में तैनात संस्थापन अधिकारी के घर चोरों ने धावा बोलकर नगदी व लाखों का जेवरात पार कर लिया है। घर वापस आने पर संस्थापन अधिकारी को चोरी की वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जीबी पंत विवि में तैनात संस्थापन अधिकारी नगला डेरी कॉलोनी निवासी वीके मिश्रा 30 अगस्त की शाम को रक्षाबंधन के मौके पर अपने पैतृक घर बरेली गए हुए थे और जाते वक्त घर का मुख्य द्वार और कमरों में ताला लगाकर परिवार के साथ निकले थे। बताया जा रहा है कि एक सितंबर की सुबह आठ बजे जब वह वापस लौटे तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला। 

 यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखी 35 हजार रुपये की नगदी, 35-40 चांदी के सिक्के, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान के कुंडल, बालियां, अंगूठियां, पन्ने की अंगूठी, सोने की नाक की लौंग, नथ, मांगटीका, तीन डिजिटल कैमरे सहित अन्य सामान गायब था। बताया कि कमरे की दूसरी अलमारी को तोड़ने का काफी प्रयास किया। मगर चोर उसे तोड़ने में असफल रहे। मकान स्वामी एवं संस्थापन अधिकारी वीके मिश्रा ने बताया कि दूसरी अलमारी में भी जेवरात रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब 12 से 15 लाख रुपये के जेवरातों की चोरी को अंजाम दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email