Top Banner
ग्राफिक एरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास में अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत

ग्राफिक एरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास में अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत

देहरादून, 8 सितंबर, 2023 – आज आठ सितम्बर को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून में दो दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत हुई। यह सम्मेलन कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन ( IEEE- Institute of Electrical and Electronics Engineers) आईईईई यूपी सेक्शन, एवं विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (Science and Engineering Research Board), Department of Science & Technology, Government of India के सहयोग से किया जा रहा है।

आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तकनीक को सस्टेनेबल बनाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने इस पर चर्चा की। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में “इनोवेटिव सस्टेनेबल कंप्यूटेशनल टेक्नोलॉजीज” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर (डॉ०) एस एन सिंह, निदेशक, अटल बिहारी वाजपेई – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में देश काफी तेजी से बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा तकनीक के इस्तेमाल से पहले उसकी जानकारी होने की महत्वता भी बताई।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर (डॉ०) एस एन सिंह, निदेशक, अटल बिहारी वाजपेई – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में देश काफी तेजी से बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा तकनीक के इस्तेमाल से पहले उसकी जानकारी होने की महत्वता भी बताई।

कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० संजय जसोला ने ग्राफिक एरा के शिक्षकों और छात्र छात्राओं के सस्टेनेबल आविष्कारों पर भी प्रकाश डाला और ग्राफ़िक एरा की उपलन्दियों के बारे में जानकारी दी। 

सम्मेलन के संयोजकों डॉ० आकांक्षा गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डॉ० परवेश सैनी, एसोसिएट प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और डॉ० मनोज दिवाकर, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ने बताया कि सम्मेलन में ऑफलाइन-ऑनलाइन अनेक शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। 

 उद्घाटन के अवसर पर प्रो० (डॉ०) नरपिंदर सिंह, वाईस चांसलर, ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्रो० (डॉ०) संजय जसोला, वाईस चांसलर, ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी, प्रो० दुर्गाप्रसाद गंगोडकर, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रो० भास्कर पंत, डायरेक्टर रिसर्च, डॉ० पी ठाकुर, डॉ० देवेश प्रताप सिंह, डॉ० प्रवेश सैनी, डॉ० आकांक्षा गुप्ता, डॉ० मनोज दिवाकर, डॉ० अमित कुमार, डॉ० जीतेन्द्र कुमार, डॉ० अंकित भट्ट, रमेश रावत, सहित अनेक प्राध्यापक, शोधकर्ता और छात्र-छात्राएं ऑफलाइन-ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Please share the Post to: