Top Banner
राहत: सीयूईटी के बिना भी मेरिट के आधार पर कॉलेजों में आज से प्रवेश शुरू

राहत: सीयूईटी के बिना भी मेरिट के आधार पर कॉलेजों में आज से प्रवेश शुरू

मेरिट के आधार पर पीजी कॉलेजों में आज से मिलेंगे दाखिले

Dehradun News: दून के अशासकीय पीजी कॉलेजों में आज यानी 18 सितंबर से मेरिट के आधार पर छात्रों के दाखिले किए जाएंगे। कॉलेजों में अब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर छात्रों का दाखिला किया जा रहा था। तमाम छात्र ऐसे हैं जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा ही नहीं दी थी। ऐसे में कॉलेजों की 50 फीसदी सीटें खाली रह गई थी। इसके लिए छात्र संगठन प्रदर्शन कर सरकार से सीयूईटी से छूट देने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद गढ़वाल विवि ने छात्रों को सीयूईटी से राहत दी है।

कॉलेज की वेबसाइट पर करना होगा पंजीकरण

डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो० वी सी पांडेय ने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के निर्देश पर कॉलेज में सोमवार से यूजी और पीजी के दाखिले मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। कॉलेज में यूजी में अभी आधी सीट खाली रह गई हैं। इसके लिए छात्र http://www.dbscollegedehradun.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। 

एसजीआरआर पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर प्रो प्रदीप सिंह ने बताया कि कॉलेज के छात्रों को sgrrcollege.co.in पर पंजीकरण करना होगा।

छात्रों के दाखिले सीयूईटी के बिना ही किए जाएंगे। एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो० सरिता कुमार ने बताया कॉलेज में मेरिट के आधार पर छात्राओं के दाखिले शुरू हो रहे हैं। छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर सीयूईटी और mkpcollege.in पर पंजीकरण कर सकती हैं। इसमें दो विकल्प रहेंगे, जिन छात्राओं ने सीयूईटी की परीक्षा दी है वह सीयूईटी से आवेदन कर सकती हैं। जिन छात्राओं ने सीयूईटी नहीं दी वह मेरिट का विकल्प चुन सकती हैं।

विवि का निर्णय मान रहे कॉलेज

एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ० सुनील अग्रवाल ने बताया कि सीयूईटी से राहत के लिए अब तक यूजीसी की ओर से कोई फैसला नहीं आया है। लेकिन विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्रशासन और छात्र संगठनों की मांग पर एक सर्कुलेशन जारी किया है। इसके आधार पर ही मेरिट से दाखिला किया जाएगा।

स्नातक स्तर की सीटों का विवरण: 

कॉलेज का नाम – यूजी की सीट – भरी सीट

डीएवी 3815 2300
डीबीएस 860 320
एसजीआरआर 645 260
एमकेपी 1380 85

Please share the Post to: