उत्तराखण्ड की महिला बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल ने एक बार फिर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। प्रतिभा थपलियाल ने नेेपाल में आयोजित 55 एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। इस चैंपियनशिप में 22 देशों को बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें प्रतिभा थपलियाल तीसरे स्थान पर रही हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच हुआ था। ये पहला मौका नहीं है, जब प्रतिभा थपलियाल ने देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया है। इससे पहले प्रतिभा थपलियाल ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त IBBF द्वारा रतलाम में 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
बता दें, प्रतिभा थपलियाल उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर में स्थित आमड़ी गांव की रहने वाली है। लेकिन वह लंबे समय से देहरादून में आनंद विहार, धर्मपुर में रह रही है। प्रतिभा दो बच्चों की मां है। प्रतिभा के दो बेटे हैं। प्रतिभा कहती हैं कि इस क्षेत्र में जाने का फैसला आसान नहीं था। ससुराल से लेकर मायके तक परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग किया, लेकिन आस-पड़ोस की महिलाएं तरह-तरह की बातें करती थीं। लेकिन जब प्रतिभा ने नेशनल सीनियर वूमेन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता तो वह समाज की हर एक बेटी, बहू के लिए मिसाल बन गई है। प्रतिभा थपलियाल इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी हैं। वहीं अब प्रतिभा थपलियाल द्वारा नेपाल में पदक जीतने की खबर के सामने आने के बाद से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गई हैं।