Top Banner
विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को ज्यूरिख डायमंड लीग में मिला दूसरा स्थान

विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को ज्यूरिख डायमंड लीग में मिला दूसरा स्थान

विश्व चैंपियन नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल राउंड में दूसरा स्‍थान हासिल किया है। कल ज्यूरिख में पुरूष स्पर्धा में नीरज ने अंतिम राउंड में 85 दशमलव सात एक मीटर की दूरी तक भाला फेंका। 25 वर्ष के नीरज चोपडा ने तीन प्रयासों में 80 दशमलव सात नौ मीटर, 85 दशमलव दो दो मीटर और 85 दशमलव सात एक मीटर तक भाला फेंका। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच पहले स्‍थान पर रहे। जाकुब ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नीरज ने पिछले वर्ष डायमंड लीग खिताब जीता था।

Please share the Post to: