यहाँ इलेक्ट्रॉनिक सामान की फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से गोदाम हुआ खाक

यहाँ इलेक्ट्रॉनिक सामान की फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से गोदाम हुआ खाक

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में  इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने की एक फैक्ट्री के गोदाम में सोमवार की देर रात भीषण आग लगने का समाचार है जिसके कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम किया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हादसा रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी का है जिसके गोदाम में भयंकर आग लग गई।

आपको बता दे बीती रात लगभग 2 बजे थर्मोकोल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के गोदाम में भयंकर आग लग गई, सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित प्रशासन के अधिकारियों को मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

एसडीम भगवानपुर का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए 2 गाड़िया सहारनपुर ओर 2 देहरादून फायर ब्रिगेड की मंगाई गई। साथ ही 6 गाड़िया रुड़की क्षेत्र की लगातार रात से आग बुझाने में लगी रहीं। आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है। आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email