Top Banner
चंद्रबदनी महाविद्यालय में पुरातन छात्र-परिषद का गठन, हरपाल अध्यक्ष नियुक्त

चंद्रबदनी महाविद्यालय में पुरातन छात्र-परिषद का गठन, हरपाल अध्यक्ष नियुक्त

दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के पुरातन छात्र-परिषद का गठन किया गया। बैठक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य की अध्यक्षता में प्रातः 11:30 से रखी गई।  

नैक प्रत्यायन की नोडल अधिकारी सुश्री वंदना सिंह ने दिनांक 19 और 20 अक्टूबर 2023 को नैक प्रत्यायन की पियर टीम की विजिट को ध्यान में रखते हुए पुरातन छात्र-परिषद की भूमिका एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। 

बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में हरपाल जी को नियुक्त किया गया और अन्य पदाधिकारी गणों की नियुक्ति भी की गई। 

इस अवसर पर समिति के सभी गणमान्य सदस्य तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। समापन पर प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य ने सभी उपस्थित लोगों का अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Please share the Post to: