Top Banner
Cm धामी ने कई विधानसभाओं को दिया तोहफा, कई जगह के लिए बजट जारी

Cm धामी ने कई विधानसभाओं को दिया तोहफा, कई जगह के लिए बजट जारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत इस वित्तीय वर्ष में विधानसभा बागेश्वर के हरज्यू मन्दिर दफौट, नीलेश्वर मन्दिर एवं चण्डिका देवी मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 01 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। जनपद पौडी विधानसभा के चौबट्टाखाल के अंतर्गत सतपुली के पास दंगलेश्वर महादेव मंदिर के स्नानघर एवं मंदिर के स्तरीय विकास हेतु 88.17 लाख रूपये तथा जसपुर के ग्राम हल्दुवासाहू में हेडिम्बा देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 82.67 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधान सभा देहरादून में श्री रघुनाथ मंदिर गुरुद्वारा कॉलोनी, क्लेमेनटाउन, देहरादून में सभागार एवं कक्ष निर्माण हेतु रू0 50.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। चंपावत विधानसभा के पौराणिक लधौंधुरा मेला स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए 73.30 लाख रुपये और कोटद्वार के प्रवेश द्वार, कोटद्वार, सिद्धबली मंदिर, चिल्लरखाल, पखरौन के सौंदर्यीकरण के लिए 48.51 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

Please share the Post to: