आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर आज बुधवार की सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की गई है। ईडी की टीम तलाशी के दौरान काफी देर घर के अंदर मौजूद रही।
सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले के मामले में सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर यह छापेमारी जारी है। आप सांसद संजय सिंह का शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में नाम शामिल था। इसके लावा संजय सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है।
#WATCH | Visuals from outside AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh's residence
— ANI (@ANI) October 4, 2023
ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh pic.twitter.com/k6FRDjY12S
संजय सिंह के पिता ने ED की छापेमारी पर कहा कि विभाग अपना काम कर रहा है, और हम उनका सहयोग करेंगे। ED की छापेमारी पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा क्योंकि संजय सिंह लगातार PM मोदी और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं जिसके चलते यह कार्यवाही की जा रही है। आप सांसद के आवास पर ED की छापेमारी पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा।
शराब घोटाला मामले में आप सांसद का नाम: भाजपा
आप सांसद संजय के आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि शराब घोटाला मामले में उनका नाम लगातार आ रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयानों में यह भी कहा कि संजय सिंह ने ही मनीष सिसोदिया को मिलवाया था। शराब घोटाले में संजय सिंह की मुख्य भूमिका थी, और वह हमेशा कहते थे कि ईडी मेरे घर पर भी छापेमारी करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (ED) ने पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया था, जिन्हें अब कोर्ट से बीमारी के चलते अंतरिम जमानत मिल गई। इसी साल फरवरी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। , बाद में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने अरेस्ट किया था। मनीष सिसोदिया अभी जेल में बंद हैं।
Related posts:
- आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के परिवार व रियल स्टेट कारोबारियों के यहां छापे मारे
- रंगदारी मामले में जैकलीन को राहत, अंतरिम सुरक्षा 10 नवंबर तक बढ़ाई गई
- ‘पेशी के तारीख को कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया जाए’, सोनिया गांधी ने ईडी से की गुजारिश
- सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित, आठ जून को ईडी के समक्ष होंगी पेश
- प्रधान चुने जाने के एक दिन बाद बबली देवी जहरीली शराब मामले में गिरफ्तार
- उधमसिंह नगर के फार्महाउस पर NIA ने मारा छापा