Top Banner
राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में गांधी जयंती  धूमधाम से मनायी गई

राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में गांधी जयंती धूमधाम से मनायी गई

Tehri Garhwal: शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में 154वीं गांधी जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 

महाविद्यालय में श्रमदान, स्वच्छता और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशी बाला वर्मा के निर्देशन में किया गया।

प्राचार्य डॉ० शशि बाला वर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर, छात्र-छात्राओं को राष्ट्र विकास में अपना योगदान देने, महात्मा गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने, सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने, स्वच्छ व नशा मुक्त समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य द्वारा गांधी जी के जीवन पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की गई। 

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० राम भरोसे ने छात्रों को दोहरा जीवन न जीकर मनसा, वाचा, कर्मणा सत कर्म करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत इत्यादि के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सरिता सैनी, डॉ० मुकेश सेमवाल, डॉ० सुमित पवार ने स्वतंत्रता आंदोलनो से शिक्षा, गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की तरह सादा जीवन व उच्च विचार, समाज सुधार में युवाओं की भूमिका व एक स्वच्छ सुदृढ़, बापू के सपनों का भारत निर्माण करने की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षणेत्तर कर्मचारी नरेंद्र बिजलवाण, रचना राणा, मूर्ति लाल, नरेश, राजेंद्र व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम पर संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर बंदना सेमवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर राम धुन बजाकर महाविद्यालय कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को अपनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Please share the Post to: