- देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक में लेंगे हिस्सा
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं
देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार से सायं देहरादून पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है। इस बैठक में प्रतिभाग करने के लिए सीएम योगी देहरादून पहुंचे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का पैतृक घर भी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में है। देहरादून में 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है। बैठक के मद्देनजर पुलिस की तरफ भी तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, और ट्रैफिक प्लान अभी से जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर देहरादून के जी टी सी हेलीपैड पर लैंड हुआ। जहाँ टिहरी सांसद राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही विधायक खजान दास, सविता कपूर और दुर्गेश्वर लाल मौजूद रहे। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। शनिवार को वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
Related posts:
- अपने भतीजे के मुंडन कार्यक्रम मे शामिल हुए सीएम योगी,समारोह में लगे चार चांद
- रिश्तेदारों के नाम रहा योगी के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन
- बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली दौरा- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
- अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, मां और भाई-बहनों से करेंगे मुलाकात
- पं0ल0मो0शर्मा विश्वविद्यालय की दसवीं कार्य परिषद में विश्वविद्यालय विकास हेतु लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय