Top Banner
ऋषिकेश परिसर के स्वयंसेवियों ने त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया

ऋषिकेश परिसर के स्वयंसेवियों ने त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया

एनएसएस स्वयंसेवियों ने गंगा नदी के तटों से कचरा एकत्र किया, 82 बैग भरकर नगर निगम को निस्तारण के लिए सौंपे

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नमामि गंगे प्रकोष्ठ, एनसीसी एवं नगर निगम ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 1 तारीख एक घंटा, एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। 

स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन परिसर के निदेशक प्रो० महावीर सिंह रावत, नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत शर्मा भट्ट, नगर पालिका के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर विनोद जुगलान, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी एवं एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अशोक कुमार मैन्दोला एनएसएस को-ऑर्डिनेटर प्रो० गौरव वार्ष्णेय द्वारा किया गयाI 

इस अवसर पर परिसर के निदेशक ने अपने संबोधन ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक बड़ा कदम हो सकता है। अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बेहतर बना सकता है और वह हमें बेहतर तरीके से सोचने और समझने की ताकत प्रदान करता है और अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। 

नगर आयुक्त ऋषिकेश ने लोगों से ऋषिकेश को स्वच्छ सुंदर और हरा भरा रखने में अपना सहयोग देने की अपील की I सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वच्छता जागरूकता  के द्वारा ऋषिकेश के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है, जिससे वह स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेI 

पर्यावरणविद  विनोद जुगलान ने स्वच्छता के महत्व और फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा स्वच्छता की आदत हमे कई बीमारियों से बचाती हैं। गंदे पानी व भोजन के सेवन से पीलिया, टाइफाइड, कॉलेरा जैसी खतरनाक बीमारियां फैलती हैं। गंदे परिवेश मे मच्छर पनपते हैं जो मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां फैलाते हैं। 

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अशोक कुमार मेंदोला ने अपने संबोधन में कहा घर या अपने आसपास संक्रमण फैलने से बचाने और गंदगी के पूर्ण निपटान के लिये हमें ध्यान रखना चाहिये कि कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही डालें। उन्होंने कहा कि हमें कसम खानी चाहिये कि न तो हम खुद गंदगी फैलाएंगे और किसी को फैलाने देंगे। 

छात्र-छात्राओं द्वारा त्रिवेणी घाट, आस्था पथ,  गंगा नदी के तटों के किनारे कचरा एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया और त्रिवेणी घाट में आए विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और  स्वच्छता के इस संदेश को देश भर में फैलाने की अपील की। 

इस अवसर पर वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो० कंचनलता सिन्हा, प्रो० कल्पना पंत, प्रो० हेमलता मिश्रा, प्रो० अनीता तोमर, प्रो० संगीता मिश्रा, डॉ० सुनीति कुडियाल, डॉ० अटल बिहारी त्रिपाठी, प्रो० अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो० स्मिता  बडोला, विवेक नैथानी, नीतिका अग्रवाल, दीपक तयाल, सुवर्णा नौटियाल, डॉ० अर्जुन सिंह, डॉ० महिपाल सिंह सुषमा, सोनी, राधा, माधुरी आदित्य, पीयूष गुप्ता, रवीना, तन्मय, संजना गुप्ता, कुसुम, सपना गुप्ता, तुषार, पूजा पांडे, अनुराधा, सिमरन, मोनी, साक्षी आदि स्वयंसेवी एवं एनसीसी के क्रेडिट उपस्थित रहे I

Please share the Post to: