देहरादून, 25 जुलाई। पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाने वाले ग्राफिक एरा के पांच छात्र-छात्राओं को आज हजारों विद्यार्थियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में लगे विशाल बैनर पर छात्र-छात्राओं ने अपने इन सहपाठियों के लिए बहुत भावुक होकर संदेश लिखे और उनकी विजय का भरोसा जताया।
ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र लक्ष्य सेन बैडमिंटन में, एमबीए की छात्रा अंकिता ध्यानी, बीबीए के सूरज पंवार और बीबीए के ही परमजीत सिंह बिष्ट एथलेटिक्स में ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके साथ ही पैरा ओलम्पिक में एमबीए के मनोज सरकार भी देश की ओर से खेलेंगे। ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र अरूण सिंह ओलम्पिक खेलों में टेक्निकल सपोर्ट टीम के सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडिटोरियम में एक विशाल सिग्नेचर बोर्ड लगाकर देश का झंडा लेकर पेरिस ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जाने वाले इन पांचों खिलाड़ी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गईं। इस बोर्ड पर छात्र – छात्राओं ने अपने इन साथियों के नाम शुभकामना संदेश लिखे। किसी ने सूरज से भी ज्यादा चमकने की बात लिखी है और लिखा है कि आपका समर्पण हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। किसी ने लिखा है कि गोल्ड आपको जरूर मिलेगा, तो किसी ने लिखा है कि परिणाम जो भी हो, आप हमारे लिए चैम्पियन हो। किसी ने लिखा है – चक दे फट्टे। पोलैंड, टर्की, ताइवान, इजिप्ट, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका समेत अनेक देशों के छात्र छात्राओं ने भी अपने इन सहपाठियों की विजय की कामना करते हुए उनका हौसला बढ़ाने वाले संदेश लिखे हैं।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिये दावा करेगा आईसीसी
- ग्राफिक एरा के दो छात्र पेरिस ओलम्पिक में चमक बिखेरेंगे, चेयरमैन डॉ० घनशाला ने दी शुभकामनाएं
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- 55वीं रैंक के साथ ग्राफिक एरा चौथी बार टॉप 100 में, यूनिवर्सिटी में जश्न, खूब नाचे छात्र-छात्राएं