स्वप्निल कुसाले भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने की ओर बढ़े…

स्वप्निल कुसाले भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने की ओर बढ़े…

भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में अब तक दो पदक जीते हैं। दोनों पदक मनु भाकर ने जीते। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला कांस्य पदक और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक जीता। अब स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल में 3पी क्वालीफाइंग राउंड जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, उनके साथी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर फाइनल में जगह नहीं बना सके।

स्वप्निल के फाइनल में पहुंचने से भारत की स्वर्ण उम्मीदें भी बढ़ गईं। आइए जानते हैं स्वप्निल का आखिरी मेडल मैच कब खेला जाएगा? दरअसल, स्टार भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद जगा दी है। 31 जुलाई को स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल के फाइनल में पहुंचे और 3 स्थान पर रहे। कुसाले ने क्वालीफाइंग राउंड में 590 अंक हासिल कर सातवां स्थान हासिल किया, जबकि उनकी टीम के साथी ऐश्वर्या ने फाइनल (घुटना टेककर और झुककर) लड़ने के दो राउंड के बाद स्टैंडिंग एरर कर दी। पहले दो राउंड के बाद ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 8वें स्थान पर थे, लेकिन जब स्टैंडिंग खत्म हुई तो वह 8वें से 11वें स्थान पर खिसक गए। इस राउंड में केवल शीर्ष 8 निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचते हैं। ऐसे में ऐश्वर्या फाइनल में पहुंचने का मौका चूक गईं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email