ग्राफिक एरा हिल से 193 छात्र शामिल
देहरादून, 1 अगस्त। देश की प्रमुख कंपनी टीसीएस ने ग्राफिक एरा के बीटेक के 286 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट के लिए चयन कर लिया है। इनमें 193 विद्यार्थी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हैं। इन्हें मिलाकर अब तक वर्ष 2024 बैच के 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं के देश विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हो चुके हैं। इस सत्र में बीटेक के छात्र छात्राओं को 54.03 लाख रुपये तक के पैकेज पर प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं।
टीसीएस ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कई दौर के बाद ग्राफिक एरा से 286 छात्र छात्राओं का चयन किया है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से टीसीएस में प्लेसमेंट पाने वाले 193 छात्र छात्राओं को नौ लाख रुपये तक के पैकेज ऑफर किये गये हैं। इनमें से 166 छात्र छात्राएं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैंपस के, 22 भीमताल कैम्पस के और पांच हल्द्वानी परिसर के हैं। इनके साथ ही ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 93 छात्र छात्राओं को टीसीएस ने प्लेसमेंट के ऑफर दिए हैं।
ग्राफिक एरा के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ० राजेश पोखरियाल ने बताया कि इन्हें मिलाकर वर्ष 2024 बैच के 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के ऑफर मिल चुके हैं। बीटेक में सर्वाधिक 54.03 लाख रुपये का पैकेज इस सत्र में छात्रा ऋद्धि शिवहरे को मिला है। इस साल 53 से अधिक छात्र छात्राओं को 20 से 54.03 लाख रुपये तक के पैकेज मिले हैं। इनके अलावा ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को 19.50 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुना गया है।
ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट करने वाली कम्पनियों में गूगल, डीई शॉ, वॉल्वो, एडोबी, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेपाल, इंट्यूट, वॉलमार्ट, मीशू, जसपे, जेडस्केलर समेत देश विदेश की 250 से अधिक कंपनियां शामिल हैं। प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के आने का सिलसिला अभी चल रहा है।
Related posts:
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- ग्राफिक एरा में शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक सम्मानित
- ग्राफिक एरा में शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार
- प्लेसमेंट में नया कीर्तिमान, ग्राफिक एरा की पूजा को बीटेक में 84.88 लाख का पैकेज
- ग्राफिक एरा में छात्रों की कामयाबियों का जश्न, 50.17 लाख तक के पैकेज पाने वालों को नकद पुरस्कार
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल