मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया  टिहरी आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया टिहरी आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र जखन्याली का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढ़ाढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन प्रभावितों के साथ खड़ा है और सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिया कि आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए तथा राहत कैंपों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को आपदा से हुई क्षति का आंकलन कर सुरक्षात्मक कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन जीवन को सामान्य बनाने के लिए सड़क कनेक्टिविटी, विद्युत और पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि कल देर रात घनसाली ब्लॉक के जखन्याली के पास बादल फटने से एक होटल बहने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम, पुलिस, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत आदि विभागों की टीमें जेसीबी और एंबुलेंस सहित मौके के लिए रवाना हुईं।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, और सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email