चन्द्रबदनी महाविद्यालय में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का आयोजन

चन्द्रबदनी महाविद्यालय में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का आयोजन

दिनांक 13 अगस्त को राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी – नैखरी, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य की अध्यक्षता में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की ‘एंट्री ड्रग्स सेल’ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि इस वर्ष नशा मुक्त भारत अभियान की थीम “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से मुक्त” है। इसी संदर्भ में 12 अगस्त को महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। दिनांक 

13 अगस्त को निबंध प्रतियोगिता और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुमारी राधा बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रथम स्थान पर रही। राहुल द्वितीय स्थान पर एवं देवेश तृतीय स्थान पर रहे।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आयुष प्रथम स्थान पर, अनामिका द्वितीय स्थान पर एवं देवेश तृतीय स्थान पर है। आज के कार्यक्रम में डॉ० जी पी थपलियाल एवं अरविंद सिंह राणा द्वारा व्याख्यान दिया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email