अल्मोड़ा, 17 अगस्त: ओलंपिक सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने गृह नगर अल्मोड़ा लौट आए हैं, जहाँ खेल प्रेमियों और स्थानीय निवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लक्ष्य सेन ने खेल प्रेमियों के साथ सेल्फी ली और अपने ओलंपिक अनुभवों को साझा करते हुए मीडिया से बातचीत की।
लक्ष्य सेन ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक में कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्हें कई नई बातें सीखने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि आने वाले विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी वह देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ओलंपिक से पहले और बाद में प्रधानमंत्री ने उनसे बात कर उनका उत्साहवर्धन किया है।
23 वर्षीय लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन से बैडमिंटन जगत को प्रभावित किया है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि लक्ष्य में वह संभावनाएं हैं जो उन्हें भविष्य में भारत के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल कर सकती हैं।