देहरादून, 1 अगस्त। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की पेरिस ओलंपिक में दूसरी जीत से ग्राफिक एरा में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र व युवा शटलर लक्ष्य सेन ने यह जीत दुनिया के 13वी रैंक के शटलर प्रणोय एच एस के खिलाफ दर्ज की।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडिटोरियम में विशाल स्क्रीन लगाकर ओलंपिक के मैच का सीधा प्रसारण किया गया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में सैकड़ों छात्र-छात्राएं लक्ष्य सेन की जीत की उम्मीद लगाकर मैच देख रहे थे। मैच के दौरान उत्साहित छात्र-छात्राओं ने सेन के लिए खूब तालियां बजाई। लक्ष्य सेन के जीत दर्ज करते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
भारतीय बैडमिंटन के वंडर ब्वॉय लक्ष्य सेन ने भारत के ही वर्ल्ड रैंक 13 शटलर प्रणोय एच एस को सीधे दो सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। सेन के पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल्स में पहुंचने से ग्राफिक एरा में जश्न का माहौल है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० नरपिंदर सिंह, पदाधिकारियों व शिक्षकों ने मैच का सीधा प्रसारण देखा।
Related posts:
- ग्राफ़िक एरा में लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत, 11 लाख रुपये से पुरस्कृत, हर साल दस लाख देने का वादा
- लक्ष्य सेन के गोल्ड जीतने पर ग्राफिक एरा में मनाया गया जश्न बांटी गई मिठाइयां
- ग्राफिक एरा के छात्र लक्ष्य सेन का ओलम्पिक में जलवा, हर शॉट पर झूमे छात्र छात्राएं
- ग्राफिक एरा के दो छात्र पेरिस ओलम्पिक में चमक बिखेरेंगे, चेयरमैन डॉ० घनशाला ने दी शुभकामनाएं
- लक्ष्य सेन जापान ओपन बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक, महीने में लगातार तीसरी जीत
- क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिये दावा करेगा आईसीसी