ऋषिकेश, पंडित ललित मोहन शर्मा मोहन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद द्वारा “फंडामेंटल्स ऑफ मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘विकसित भारत 2047’ के तहत आयोजित किया गया था। इस दौरान वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. पुष्पांजलि आर्य ने निदेशक का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मौलिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने समझाया कि कैसे ये दोनों तकनीकें, जो कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं, भविष्य की बुनियाद को मजबूत कर रही हैं।
प्रो. रावत ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य ऐसे उपकरणों का निर्माण करना है जो बौद्धिक रूप से सक्षम हो और मानव श्रम को कम कर सकें। प्रो. पुष्पांजलि आर्य ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर साइंस का है और इसमें सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी हैं।
कार्यशाला के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में सानिया रानी ने प्रथम, अभिनव गुप्ता ने द्वितीय, और मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता को प्रथम, सानिया रानी को द्वितीय, और कुमारी प्रीति एवं कुमारी कविता को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता ने प्रथम, कुमारी वर्तिका खत्री ने द्वितीय, और मोनिका एवं सपना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता और अभिषेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, आंचल पवार और अंजू ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, और कुमारी वर्तिका खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अलका ने किया। सफल प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. के. जोशी द्वारा बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रो. वी. एन. गुप्ता, करिश्मा राणा, आयुष ध्यानी, प्रतिभा पायल, आस्था, अंशिका, सुषमा, आलोक सेमवाल, खुशी नौटियाल, सिमरन कालरा, रवि साहनी, अनुष्का, योगेश कश्यप, और गौरवदीप सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।