आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में नमामि गंगे समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छता ही सेवा ) कार्यक्रम के तहत पर्यावरण एवं जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही गाजर घास के उन्मूलन हेतु ‘गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे समिति की सदस्य डॉ सोनिया, डॉ अमित कुमार एवं डॉ संजीव कुमार के द्वारा गाजर घास से मनुष्य ,पशु एवं वातावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया साथ ही गाजर घास के प्रबंधन की विधियों एवं उन्मूलन के उपायों के विषय में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई ।