IPL मेगा ऑक्शन: रिटेंशन नियमों में बदलाव, खिलाड़ियों को मिलेगी मैच फीस

IPL मेगा ऑक्शन: रिटेंशन नियमों में बदलाव, खिलाड़ियों को मिलेगी मैच फीस

बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए नए रिटेंशन नियमों और मैच फीस का ऐलान किया है। अब फ्रेंचाइजी कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होगा। खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपये की अतिरिक्त मैच फीस दी जाएगी, जो उनकी अनुबंधित राशि के अलावा होगी।

फ्रेंचाइजियों को 120 करोड़ रुपये का टीम पर्स मिलेगा, जिसमें से रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है। यदि कोई फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे 79 करोड़ रुपये तक खर्च करने होंगे, और नीलामी के लिए सिर्फ 41 करोड़ रुपये बचेंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि खिलाड़ियों को एक सीजन में सभी मैच खेलने पर अनुबंधित राशि के अतिरिक्त 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, आईपीएल 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी लागू रहेगा।

नए नियमों के तहत, किसी भी विदेशी खिलाड़ी को नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। अगर कोई खिलाड़ी नीलामी के बाद खुद को अनुपलब्ध बताता है, तो उस पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

खास एमएस धोनी के लिए है यह नियम, IPL 2025 में इतने करोड़ में होंगे रिटेन

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है, इस लिस्ट में कुल 8 बाते हैं, जिसमें 7वां नियम खास एमएस धोनी के लिए हैं। सीएसके धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती है।

एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं यह सवाल पिछले सीजन के बाद से ही चर्चाओं में है। सीएसके माही को किसी भी कीमत पर रिटेन करना चाहती है, मगर धोनी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए रिटेशन प्रक्रिया से दूर रहना चाहते थे। दरअसल,

रिटेंशन में टीमों को अपने कोर खिलाड़ियों को मेंटेन करने के लिए मोटी रकम खर्च करनी होती है, ऐसे में माही नहीं चाहते थे कि उन पर सीएसके ऐसे पैसे लुटाए। ऐसे में सीएस के और धोनी आईपीएल के उस नियम के पुख्ता होने का इंतजार कर रहे थे जिसकी मदद सेमाही आईपीएल 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी खेल सकते हैं।