Top Banner
विश्व पर्यटन दिवस पर नैनीताल से कैंची ट्रैकिंग ग्रुप को हरी झंडी, पर्यटन पर आधारित 4 बुकलेट का विमोचन

विश्व पर्यटन दिवस पर नैनीताल से कैंची ट्रैकिंग ग्रुप को हरी झंडी, पर्यटन पर आधारित 4 बुकलेट का विमोचन

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर, नैनीताल से कैंचीं धाम तक पैदल ट्रैकिंग समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्यटन विभाग और होटल एसोसिएशन द्वारा किया गया, जहां पर्यटन पर आधारित चार महत्वपूर्ण बुकलेट्स का विमोचन भी किया गया।

इस ट्रैकिंग कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नैनीताल से कैंची धाम तक पैदल यात्रा की, जिसमें स्नो व्यू, बिड़ला चुंगी, दुनिखाल जैसे स्थान शामिल थे। यात्रा के बाद सभी ट्रैकरों को कैंची धाम में दर्शन करवाए गए और फिर उन्हें वाहनों द्वारा नैनीताल वापस लाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शांतिपूर्ण पर्यटन को बढ़ावा देना और सड़कों पर ट्रैफिक कम कर ट्रैकिंग के लिए लोगों को प्रेरित करना था।

पर्यटन पर आधारित 4 बुकलेट्स का विमोचन

पर्यटन से संबंधित चार बुकलेट्स का विमोचन भी किया गया, जिनमें नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों की जानकारी दी गई है। इन बुकलेट्स में नैनीताल की खूबसूरत जगहों, झीलों, झरनों, वन्यजीव, पक्षी जगत और शहर के ऐतिहासिक स्थलों की विस्तृत जानकारी शामिल है।

‘टूरिज्म एंड पीस’ थीम पर जोर

इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘टूरिज्म एंड पीस’ थी, जिसका उद्देश्य शांतिपूर्ण पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विश्व में चल रहे युद्धों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युद्ध और पर्यटन एक साथ नहीं चल सकते और शांति स्थापित करना आवश्यक है।

कार्यक्रम में वेद साह, स्नेह छाबड़ा, रवि फर्त्याल समेत 80 से अधिक लोग शामिल हुए।

Please share the Post to: