देहरादून, 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीपीडब्लूडी और अन्य कार्यदायी एजेंसियों के इंजीनियरों से प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि 100 एकड़ भूमि पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मानकों के तहत 351 करोड़ रुपये की लागत से 280 बिस्तरों वाला प्रीफैब्रिकेटेड अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें आईसीयू, ओपीडी, आईपीडी, नर्सिंग हॉस्टल और आवासीय भवन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि अस्पताल की चाहरदीवारी का काम लगभग पूरा हो चुका है और अन्य कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। परिसर में पौधारोपण और उचित ड्रेनेज व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। अस्पताल के निर्माण को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। श्रमिकों ने संतोष जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा में एम्स के बनने से स्थानीय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और एम्स परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर सांसद श्री अजय भट्ट, विधायक श्री शिव अरोरा, तिलकराज बेहड़, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- कंधे से कटकर अलग हुआ हाथ, एम्स के चिकित्सकों ने हाथ को जोड़ने मे पायी सफलता
- एम्स में शुरू होगी टेली मेडिसिन सुविधा, अब मरीज घर बैठे करा सकेंगे अपना इलाज
- AIIMS ऋषिकेश ने NIRF रैंकिंग में 8 पायदान की छलांग लगाते हुए 14वें स्थान पर किया कब्जा
- ऋषिकेश एम्स ने ड्रोन से दवा भेजने का किया सफल ट्रायल, ऐसा देश का पहला एम्स
- बेटे के लिए मां ने की किडनी दान, एम्स में सफल हुआ गुर्दा प्रत्यारोपण का दूसरा मामला