भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में तीन पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें महिला युगल में ऐतिहासिक कांस्य पदक शामिल है। भारतीय जोड़ी अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने महिला युगल के सेमीफाइनल में जापान की मिवा हरिमोतो और मियु किहारा से हारकर कांस्य पदक हासिल किया। यह पहली बार है जब भारत ने इस श्रेणी में कोई पदक जीता है।
इसके अलावा, भारतीय महिला टीम ने भी पहली बार टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मनिका बत्रा, अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की टीम ने सेमीफाइनल में जापान से 1-3 से हारने के बाद यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। पुरुष वर्ग में भी अचंता शरथ कमल, मानव ठक्कर और हरमीत देसाई की भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता, सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से हारने के बावजूद लगातार तीसरी बार पदक पर कब्जा किया।
हालांकि, पुरुष एकल में मानव ठक्कर और मानुष शाह प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए।