Top Banner Top Banner
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा द्वितीय एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा द्वितीय एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

आज दिनांक 08/11/2024 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की स्वयं सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल के दिशा निर्देशन में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम प्रकाश के नेतृत्व में , महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। सभी स्वयं सेवकों द्वारा परिसर के चारों ओर अलग-अलग टीम बनाकर कूड़ा निस्तारण एवं पॉलीथिन उन्मूलन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी ने भी सहभागिता निभाई। सफाई अभियान के पश्चात् प्राध्यापकों,कर्मचारियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया गया तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई तथा एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओमप्रकाश ,डॉ मनोज कुमार ,डॉ रंजू उनियाल एवं श्री सूरज रावत ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया ।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email