Top Banner
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया सेना का वाहन, कई जवान घायल

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया सेना का वाहन, कई जवान घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। बद्रीनाथ हाईवे पर बिरही के पास सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक टीले में जाकर अटक गया। यह जोशीमठ में तैनात मद्रास रेजिमेंट के जवानों का वाहन था। इस हादसे में कई जवानों के घायल होने की सूचना है।

यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब मद्रास रेजिमेंट के जवानों का वाहन जोशीमठ से देहरादून की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण वाहन डिवाइडर से टकराकर सड़क से नीचे चला गया और एक टीले में फंस गया। वाहन में मौजूद जवानों को गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। जवानों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ।

Please share the Post to: