Top Banner
संभल: 2 किलोवाट का कनेक्शन, लोड 16480 किलोवाट, सांसद के घर पर बिजली चोरी का मामला, विभाग भी हैरान

संभल: 2 किलोवाट का कनेक्शन, लोड 16480 किलोवाट, सांसद के घर पर बिजली चोरी का मामला, विभाग भी हैरान

संभल: हिंसा में नामजद समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक बार फिर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार उन पर बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि वह चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे। सांसद के घर के मीटर की जांच में यह आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।

बिजली इस्तेमाल के बाद भी बिल आ रहा था जीरो

यह मामला उस समय का है जब तीन दिन पहले सांसद के घर से पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर की जांच की। जांच में पता चला कि सांसद के घर में दो किलोवाट का कनेक्शन था, लेकिन वहां 16480 किलोवाट का लोड पाया गया। बिजली चोरी का तरीका देखकर बिजली विभाग भी हैरान रह गया, क्योंकि घर में मीटर से बाईपास करके बिजली चोरी की जा रही थी। चोरी पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत यह एफआईआर नखास थाने में विभाग के उपखंड अधिकारी संतोष त्रिपाठी द्वारा दर्ज कराई गई है।

एक कनेक्शन सांसद के स्वर्गीय दादा के नाम पर 

बिजली चोरी के साथ-साथ एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। सांसद के घर पर दो कनेक्शन थे—एक उनका और दूसरा उनके स्वर्गीय दादा शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर। एक मीटर पर पिछले पांच महीनों में जीरो यूनिट बिजली का बिल आया, जबकि दूसरे मीटर पर छह महीने का बिल था और उसमें भी जीरो यूनिट था। यह तब था जब घर में तमाम बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा था।

Please share the Post to: