फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी ‘ये जवानी है दीवानी’, 3 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी ‘ये जवानी है दीवानी’, 3 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ 3 जनवरी 2024 को एक बार फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों में एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था और यह धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर ने प्रोड्यूस की थी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

फिल्म ने अपनी रिलीज के समय 31 मई 2013 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और आज भी यह दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक मानी जाती है। अब, 10 साल बाद यह फिल्म 3 जनवरी को 46 शहरों के 140 ‘पीवीआर आईनॉक्स’ सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी।

करण जौहर ने इस री-रिलीज पर कहा, ‘‘‘ये जवानी है दीवानी’ नए साल की शुरुआत के लिए एक शानदार फिल्म है। यह धर्मा प्रोडक्शंस के लिए बेहद खास है, और इसकी कहानी सभी पीढ़ियों को जोड़ती है।’’

निर्देशक अयान मुखर्जी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन के सबसे सुखद अनुभवों में से एक था। 10 साल बाद भी, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है।’’

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email