अडाणी की कंपनी को हासिल हुई एक और उपलब्धि…

अडाणी की कंपनी को हासिल हुई एक और उपलब्धि…

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 2024 के एस एंड पी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में इस कंपनी को वैश्विक परिवहन और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में टॉप 10 रैंकिंग हासिल हुई है। यह उपलब्धि विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में तीन अंकों का सुधार किया है।

एस एंड पी ग्लोबल एक विश्वसनीय और प्रभावशाली वैश्विक रैंकिंग प्रणाली है, जो कंपनियों के पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक पहलुओं का मूल्यांकन करती है। इस रैंकिंग के माध्यम से कंपनियों के सस्टेनेबिलिटी पर किए गए प्रयासों को आंका जाता है, जो वैश्विक स्तर पर निवेशकों, संगठनों और अन्य हितधारकों के लिए मार्गदर्शक साबित होती है।

अदाणी पोर्ट्स ने इस साल 100 में से 68 अंक हासिल किए हैं और वह 97वें पर्सेंटाइल में शामिल हैं, जबकि पिछले साल वह 96वें पर्सेंटाइल में था। इस रैंकिंग में सुधार यह दर्शाता है कि कंपनी ने सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में अपनी नीति, प्रक्रिया और उपायों को और बेहतर किया है, जो अब वैश्विक मानकों से भी मेल खाते हैं।
अदाणी पोर्ट्स की सफलता का मुख्य कारण उसके सस्टेनेबिलिटी के प्रति निरंतर प्रयास है। कंपनी ने पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी है, जिसमें जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संरक्षण और कचरे का प्रबंधन शामिल है। इसके अलावा, कंपनी ने सामाजिक और प्रशासनिक पहलुओं पर भी ध्यान दिया है, जिसमें कर्मचारियों की भलाई, समुदायों में योगदान और अच्छी शासन पद्धतियों का पालन किया जाता है।

कंपनी ने अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में इनोवेशन को अपनाया है, जिससे न केवल पर्यावरणीय प्रभाव कम हुआ है, बल्कि इसके संचालन की लागत भी घटाई गई है। इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स ने कई डिजिटल और हरित तकनीकों का उपयोग किया है, जो भविष्य में इसके सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक साबित होंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email