Top Banner
राष्ट्रीय खेलों में बागेश्वर की ज्योति वर्मा ने जीता उत्तराखंड का पहला पदक

राष्ट्रीय खेलों में बागेश्वर की ज्योति वर्मा ने जीता उत्तराखंड का पहला पदक

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतकर बागेश्वर की ज्योति वर्मा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत ज्योति ने देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

ज्योति की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड की अन्य टीमें भी राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और प्रदेश के लिए और अधिक पदक जीतेंगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ज्योति वर्मा की इस उपलब्धि को साझा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उत्तराखंड पुलिस की इस जांबाज खिलाड़ी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Please share the Post to: