Top Banner Top Banner
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में रसायन व भौतिक विज्ञान पर शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर चर्चा

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में रसायन व भौतिक विज्ञान पर शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर चर्चा

ग्राफिक एरा में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन, पेपर प्रेजेंटेशन में डॉ. इप्सिता को प्रथम पुरस्कार

देहरादून, 22 फरवरी। ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने रसायन व भौतिक विज्ञान में शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस मौके पर आयोजित पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में धरणीधर यूनिवर्सिटी, उड़ीसा की डॉ० इप्सिता मोहंती को प्रथम पुरस्कार दिया गया। 

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पदार्थों के रसायन व भौतिक विज्ञान पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मलेशिया, सऊदी अरब, यूक्रेन, रूस व देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने भाग लिया। तीन दिवसीय सम्मेलन में 110 शोध पत्र व 20 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन के आखिरी दिन आज, शोध पत्र प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के तुषार कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में शिक्षकों की श्रेणी में गवर्नमेंट कॉलेज, देवास के जुबेर अली, शोधकर्ताओं के श्रेणी में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा के आलोक उपाध्याय और एमएससी की श्रेणी में एनआईटी जालंधर के नितिन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स ने समृद्धि विज्ञान शोध समिति के सहयोग से किया। सम्मेलन में एचओडी डॉ० फतेह सिंह गिल, निट्टे मीनाक्षी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु के डॉ० संदीप कुमार, भारतीय सैन्य अकादमी के डॉ० के के चौधरी चौधरी, आयोजन सचिव डॉ० संजीव किमोठी, डॉ० दीपक व गवर्नमेंट होलकर साइंस कॉलेज, इंदौर के डॉ० नेत्राम कौरव, शिक्षक शिक्षिकाएं, पीएचडी स्कॉलर व छात्र-छात्राएं ऑफलाइन व ऑनलाइन मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email