एआई आधारित फर्जी आवाज से निकाली जीजा की आवाज, युवती से 99 हजार की ठगी

एआई आधारित फर्जी आवाज से निकाली जीजा की आवाज, युवती से 99 हजार की ठगी

इंद्रानगर निवासी पीड़ित युबती की शिकायत पर वसंत विहार थाने में केस दर्ज

देहरादून (27 फरवरी): आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिए साइबर ठग ने फोन पर आवाज बदलकर एक युवती को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने फोन कॉल पर युवती के जीजा की आवाज में बात की और झांसे में लेकर उससे लिंक क्लिक करवाकर 99 हजार रुपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर करा दीं। युवती की शिकायत पर वसंत विहार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठग द्वारा भेजा क्लिक करते ही रकम कटी

वसंत विहार थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि अनुगिता चौधरी निवासी इंद्रानगर ने शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि बीते 22 फरवरी को एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उनका जीजा बताया। आवाज भी उन्हीं की प्रतीत हो रही थी, जिसके चलते युवती ने भरोसा कर लिया। आरोपी ने झांसा दिया कि उसे अपनी बुआ के लड़के से पैसे लेने हैं, लेकिन यूपीआई में कुछ दिक्कत आ रही है। ऐसे में वह रकम ट्रांसफर नहीं करा पा रहे हैं।

ठग द्वारा आईडी मांगने पर युवती ने उपलब्ध करा दी

आरोपी ने पीड़िता के खाते में धनराशि ट्रांसफर कराने की बात कही। जिस पर युवती ने यूपीआई आईडी उपलब्ध कर दी। इसके बाद साइबर ठग ने युवती को एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक कर उसके खाते से 99 हजार रुपये कट गए, जिस पर युवती को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। आरोपी को दोबारा संपर्क करने का प्रयास किया तो वह फ़ोन नंबर स्विच ऑफ हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी के फोन नंबर का पता लगाया जा रहा है।