देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित खेल सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि खेलों के पूरे आयोजन के दौरान आम जनता की सक्रिय भागीदारी रही है और समापन समारोह में भी आमजन को शामिल किया जाएगा।
समारोह हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां 15,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान “मानसखंड” और “गेम्स रीकैप” को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें आयोजन के प्रमुख क्षणों की झलक मिलेगी। समापन समारोह में देशभर की टीमों के एथलीटों और रिकॉर्ड धारकों को सम्मानित किया जाएगा।
समापन समारोह में होगी शानदार प्रस्तुतियां
मुख्य कार्यक्रम से पहले कुमाऊनी गायिका श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जबकि बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह समापन समारोह में विशेष प्रस्तुति देंगे।
नेशनल गेम्स का फ्लैग सौंपा जाएगा अगले मेजबान राज्य को
समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 38वें राष्ट्रीय खेलों का फ्लैग अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा।