शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन, नेपाल ने नेपालगंज के वाटिका प्रेक्षागृह में अंतरराष्ट्रीय विश्व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में उत्तराखंड से प्रकाशित “विश्व की प्रथम दस हजार प्रश्नोत्तरी रामायण” के शोधकर्ता श्री देवेंद्र चमोली को “विश्व प्रतिभा सम्मान” से नवाजा गया।
नेपाल सरकार के कृषि एवं भूमि व्यवस्था मंत्री श्री भंडारी लाल अहिर और वातावरण मंत्री श्री बादशाह कुर्मी ने श्री चमोली को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मैडल, अंगवस्त्र, रुद्राक्ष माला और नेपाली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रश्नोत्तरी रामायण को नेपाल के स्कूलों के वाचनालयों में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि बच्चे रामायण की सामान्य जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।
मुख्य अतिथि का दृष्टिकोण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सहकर्मी डॉ० जसभाई पटेल, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि, गोस्वामी तुलसीदास और रामानंद सागर के बाद रामायण के ज्ञान को आगे बढ़ाने में श्री देवेंद्र चमोली की यह कृति राष्ट्र की धरोहर बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी रामायण, रामायण की अक्षुणता बनाए रखने के लिए “संजीवनी” के रूप में काम करेगी।

समारोह का आयोजन और सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री आनंद गिरी मयालू ने की। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकारों का स्वागत किया और उनके जीवन परिचय एवं कृतियों पर प्रकाश डाला। सभी साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान, रामायण की चौपाइयों से कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह राममय हो गया।
सफल संचालन और बधाई संदेश कार्यक्रम का संचालन आचार्य खेमचंद यदुवंशी शास्त्री ने किया। श्री देवेंद्र चमोली को उनकी इस कृति के लिए भाषा मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री प्रीतम पंवार, श्री खजानदास, श्री शक्ति लाल शाह और प्रो. रमेश रावत सहित अनेक लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
इस सम्मान ने रामायण की इस महत्वपूर्ण कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, और यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- नेपाल ने भारत की पांच हेक्टेयर जमीन पर कियाअतिक्रमण,बनाए मकान और दुकानें
- सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे प्रतिभा सम्मान दिवस का शुभारम्भ
- काली नदी पर भारत द्वारा बनाए जा रहे तटबंध पर नेपाली संगठनों को आपत्ति
- बाल कलाकार देवांश चमोली का भजन “तुलसी मां” यूट्यूब पर हुआ रिलीज,देखिए वीडियो
- सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का महाभारत-रामायण से है खास कनेक्शन, डायरेक्टर ने किया खुलासा