Top Banner
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

आज दिनांक 25/02/2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में डॉ आदिल कुरैशी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ सोनिया द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद डॉ आदिल कुरैशी द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की एवं कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु निर्णायक मंडल के सदस्यों की घोषणा की। इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा – एकल गायन , एकल नृत्य , सामूहिक नृत्य एवं लोक परिधान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया ।सभी प्रतियोगिताएं संपन्न हो जाने के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई ।

एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः बी एस सी चतुर्थ सेम के छात्र तुषार, बी ए चतुर्थ सेम की छात्रा काजल एवं बी ए चतुर्थ सेम के छात्र सुखदेव ने प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय सेम की छात्रा कंचन ने , द्वितीय एवं तृतीय स्थान बीए षष्ठम सेम की छात्रा चांदनी और वंदना ने प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सम्मिलित दो समूहों में से प्रथम स्थान द्वितीय सेम की छात्रा संतोषी के समूह ने तथा द्वितीय स्थान बी ए चतुर्थ की छात्रा अंजू के समूह ने प्राप्त किया। लोक परिधान प्रतियोगिता के अंतर्गत बी ए षष्ठम सेम से चांदनी और अमीषा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर एवं वंदना द्वितीय स्थान पर रही। परिणाम की घोषणा के पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एन नौडियाल द्वारा ‘प्यार और गणित’ शीर्षक पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया l इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सांस्कृतिक समिति की संयोजक तथा अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ अमित कुमार ने सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों – डॉ आदिल कुरैशी, डॉ पारुल रतूड़ी, डॉ संजीव कुमार,डॉ तानिया नौटियाल, डॉ रंजू उनियाल तथा महाविद्यालय के अन्य समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Please share the Post to: