Top Banner
कनाडा में नौकरी लगी तो पूरे परिवार को मिलेगा PR! सरकार लाई नया प्रोग्राम

कनाडा में नौकरी लगी तो पूरे परिवार को मिलेगा PR! सरकार लाई नया प्रोग्राम

अगर आप कनाडा में होमकेयर वर्कर के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। कनाडा सरकार ने होमकेयर वर्कर इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके तहत नौकरी मिलने पर पूरे परिवार को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मिल सकती है

1. क्या है नया इमिग्रेशन प्रोग्राम?

  • 31 मार्च 2025 से यह पायलट प्रोग्राम लागू होगा।
  • होमकेयर वर्कर्स को सीधे PR देने की योजना
  • उनका परिवार भी PR का हकदार होगा

2. क्या है इस स्कीम की खास बातें?

  • नौकरी मिलने पर बिना LMIA के PR का मौका
  • नर्सिंग और हेल्थकेयर क्षेत्र में काम करने वालों को प्राथमिकता
  • PR के लिए आवेदन करने वालों को पहले से कनाडा में काम करने की जरूरत नहीं

3. कितने लोगों को मिलेगा PR?

  • 2025-2027 तक लगभग 10,920 लोगों को PR देने का लक्ष्य
  • भारतीय हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और विदेशी छात्रों के लिए शानदार अवसर

4. योग्यता और आवेदन शर्तें

  • कैनेडियन लैंग्वेज बेंचमार्क (CLB) में कम से कम लेवल 4 की योग्यता
  • कनाडाई हाई स्कूल डिप्लोमा (10+2) या समकक्ष शिक्षा
  • होमकेयर वर्कर के रूप में पर्याप्त अनुभव आवश्यक

5. क्यों शुरू किया गया है यह प्रोग्राम?

  • कनाडा में बूढ़ी आबादी बढ़ रही है, जिससे होमकेयर वर्कर्स की मांग बढ़ गई है
  • सरकार को हेल्थकेयर सेक्टर में कर्मचारियों की जरूरत है।
  • PR देने से विदेशियों को कनाडा में स्थायी रूप से बसने का मौका मिलेगा

अगर आप कनाडा में नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो यह होमकेयर वर्कर इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम आपके और आपके परिवार के लिए PR हासिल करने का सुनहरा मौका हो सकता है

Please share the Post to: