उत्तर प्रदेश। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को सड़क हादसे में बचाने वाले युवक रजत (25) ने अपनी प्रेमिका मनु कश्यप (21) के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दर्दनाक घटना में मनु की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि रजत की हालत गंभीर बनी हुई है।
पारिवारिक दबाव के कारण उठाया आत्मघाती कदम
रजत और मनु पिछले कई सालों से प्रेम संबंध में थे, लेकिन अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण उनके परिवार इस रिश्ते से नाखुश थे। मनु के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी और दोनों के मिलने पर सख्त पाबंदी लगा दी।
इलाज के दौरान प्रेमिका ने तोड़ा दम
परिजनों को मनाने की रजत और मनु ने कई कोशिशें कीं, लेकिन वे नाकाम रहे। निराश होकर दोनों ने बीते मंगलवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मनु की मौत हो गई।