वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने ₹ 31 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की और महज तीन दिनों में ₹ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 10वें दिन यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹ 300 करोड़ पार कर चुकी थी, वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड ₹ 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया।
13वें दिन भी ‘छावा’ का धमाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन लगभग ₹ 23 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन ₹ 386.25 करोड़ हो गया है। फिल्म जल्द ही ₹ 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 13वें दिन ‘छावा’ की हिंदी ऑक्यूपेंसी 34.43% रही, जो फिल्म की मजबूत पकड़ को दर्शाती है।
थिएटर्स में ‘छावा’ का दबदबा
फिलहाल ‘छावा’ के साथ सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ भी चल रही है, लेकिन यह फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। दूसरी ओर, ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है और यह अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज बन गई है, हालांकि इसका ‘छावा’ की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
‘छावा’ ने बनाया नया रिकॉर्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘छावा’ ने 12 दिनों में ₹ 509.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 13वें दिन के वर्ल्डवाइड आंकड़े अभी आना बाकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘छावा’ ने ‘बाहुबली 2’ के हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है। इस सूची में पहले स्थान पर सिर्फ ‘पुष्पा 2’ है।
विक्की कौशल का दमदार परफॉर्मेंस
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसूबाई भोंसले का रोल प्ले किया है। इसके अलावा, अक्षय खन्ना ने क्रूर औरंगजेब की भूमिका निभाई है। फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता जैसे शानदार कलाकार भी नजर आए हैं।
फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। जिस तरह फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह जल्द ही ₹ 600 करोड़ के वर्ल्डवाइड क्लब में भी शामिल हो सकती है।