पुलिसकर्मी अनुशासन व संवेदनशीलता के साथ करे बर्ताव: डीजीपी सेठ
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों, वसंतोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा हरिद्वार में गंगनहर में डूब रही युवती को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित।
देहरादून (12 मार्च 2025)। देहरादून में चल रहे मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पदोन्नति प्रशिक्षण का आज पुलिस लाइन देहरादून में समापन हुआ। समापन समारोह में दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड (Director General of police, Uttarakhand) ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने मुख्य आरक्षी को पुलिस सिस्टम की बेहद अहम कड़ी बताया तथा पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त किये पुलिस कर्मियों को पदोन्नति पर शुभकामनाएं दी और उनसे भविष्य में अपने अनुभवों के आधार पर अनुशासन तथा पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की। डीजीपी कहा कि बदलते समय के साथ साइबर क्राइम तथा आधुनिक जांच तकनीकों में स्वयं को अपडेट रखना नितांत आवश्यक है।
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों, वसंतोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा हरिद्वार में गंगनहर में डूब रही युवती को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित।
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद करते हुए पुलिस महानिदेशक ने उनसे प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं तथा प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने से सम्बन्धित उनके सुझावों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों का फीडबैक प्राप्त कर प्रशिक्षण प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के उनके सुझावों पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

महानिदेशक ने पदोन्नति प्रशिक्षण में अन्तः तथा बाह्य विषयों में प्रथम स्थान तथा सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद हरिद्वार के रूडकी क्षेत्रान्तर्गत सोनाली पार्क के पास एक महिला द्वारा गगंनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना में गस्त डयूटी में नियुक्त सीपीयू कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त महिला को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की घटना में शामिल अ0उ0नि0 मनोज शर्मा व हे0कां0 कृपा राम चौहान को प्रशस्ति पत्र व 10000 हज़ार रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

पदोन्नति प्रशिक्षण में सम्मानित पुलिस कर्मी
01: हे0कां0ना0पु0 दिनेश प्रसाद पालीवाल- सर्वांग सर्वोत्तम
02: हे0कां0ना0पु0 सूर्य प्रताप सिंह रमोला: अन्त: विषयों में प्रथम
03: हे0कां0ना0पु0 हिमांशु भट्ट: बाहय विषयों में प्रथम
बसंतोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी
1- श्री जितेंद्र जोशी, निरीक्षक यातायात देहरादून
2- श्री ललित कुमार, उ०नि० यातायात देहरादून
3- श्री शुभम कुमार, उ०नि० यातायात देहरादून
4- श्री दीवान सिंह गोसाई, उपनिरीक्षक सीपीयू
5- म०उ०नि० खगोती गुनियाल
6- उ०नि० सुमेर सिंह
7- उ०नि० मोहन सिंह नेगी
8- अ०उ०नि० विनोद कुमार, यातायात देहरादून
9- अ०उ०नि० विजय प्रताप
10- अ०उ०नि० राजकुमार
11- अ०उ०नि० सुखदेव पुलिस दूरसंचार
12- मुख्य आरक्षी प्रीतम सिंह सीपीयू देहरादून
13- हेड कांस्टेबल महेश कुमार पुलिस दूरसंचार
14- आरक्षी मुकेश फर्स्वाण, यातायात देहरादून
15- आरक्षी देवकुश, यातायात
16- आरक्षी सूरज, यातायात
17- आरक्षी सोम सिंह, यातायात
18- कांस्टेबल प्रदीप
Related posts:
- 1425 पुलिस अभ्यर्थियों को CM ने दिए नियुक्ति पत्र
- गणतंत्र दिवस पर टिहरी के इस कर्मी सहित 26 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कसी कमर
- DGP अशोक कुमार ने दिए निर्देश,पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह करें व्यवहार, हुड़दंगियों पर करें कड़ी कार्यवाही
- हाईटेक तरीके से होगी यातायात नियनों का उलंघन करने वालों पर कार्यवाही – डीजीपी अशोक कुमार