वित्त और संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेस वार्ता में हुए भावुक

वित्त और संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेस वार्ता में हुए भावुक

संसदीय कार्य मंत्री Prem Chand Aggarwal ने मीडिया कर्मियों के सामने किया इस्तीफे का ऐलान

देहरादून: उत्तराखंड राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें संसदीय और वित्त मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों के सामने यह बात कही। प्रेस वार्ता में मंत्री भावुक हो गए और उन्होंने इस अवसर पर राज्य आंदोलन में अपने संघर्ष का जिक्र किया। 

गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान दिए उनके बयान पर उत्तराखंड में बड़ा विवाद हो गया था। राज्य में मंत्री के कथित विवादास्पद बयान से घिरे होने पर उनके इस्तीफे की मांग हो रही थी। आज शासकीय आवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहाँ अब वह अपना इस्तीफा दे देंगे।   

मंत्री के कथित बयान को लेकर सूबे में भारी नाराजगी देखी जा रही थी। विपक्ष समेत कई संस्थाओं द्वारा उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे। आखिरकार उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने ऐलान कर दिया।  

आज अटकलें लगाई जा रही थी संसदीय और वित्त मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। आखिरकार उन्होंने इस्तीफा देने की मीडिया के समक्ष पेशकश कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email