Top Banner
देहरादून में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

देहरादून में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

देहरादून: सरकारी दून अस्पताल परिसर में बनी अवैध मजार को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने और कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, देहरादून के नेहरू कॉलोनी निवासी साहिल खान, जो पेशे से ऑटो चालक है, ने फेसबुक पर एक पोस्ट में धर्मपुर चौक स्थित मंदिर को तोड़ने की धमकी दी थी। इसके अलावा, पहलगाम आतंकी घटना को लेकर भी उसने कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हुई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अवैध मजार पर प्रशासन की कार्रवाई

गौरतलब है कि सरकारी दून अस्पताल के परिसर में दशकों पुरानी एक अवैध मजार को शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि में बुलडोजर से ढहा दिया गया था। इस कार्रवाई के बाद कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो और संदेश प्रसारित किए गए, जिससे सामाजिक तनाव फैलने की आशंका बढ़ गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इस प्रकार के भड़काऊ कंटेंट प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें।

पुलिस ने कहा कि, “धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली किसी भी गतिविधि को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Please share the Post to: