Top Banner Top Banner
माँ चंद्रबदनी क्रिकेट टूर्नामेंट झल्ड जीतकर आजाद स्ट्राइकर ने एनफील्ड बाइक पर किया कब्ज़ा

माँ चंद्रबदनी क्रिकेट टूर्नामेंट झल्ड जीतकर आजाद स्ट्राइकर ने एनफील्ड बाइक पर किया कब्ज़ा

जामणीखाल (टि० ग०): माँ चंद्रबदनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम सभा झल्ड में 25 मार्च से प्रारम्भ हुआ इसमें 32 टीमों ने प्रतिभाग किया इसका समापन दिनांक 24 अप्रैल को हुआ। 

टूर्नामेंट आयोजन के फाइनल फाइनल मुकाबले में आजाद स्ट्राइकर दुरोगी हिंडोलाखाल ने ब्रदर्स ट्रैवल्स हिंडोलाखाल को 3 विकेट से पराजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक गायक ग्रह रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और विनोद कंडारी देवप्रयाग विधायक ने प्रतिभाग किया। 

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जीवन कथा ट्रस्ट के संस्थापक राकेश पंवार द्वारा कराया गया।  टूर्नामेंट की विजेता टीम को ढाई लाख रुपये की चमचमाती ट्रॉफी और रॉयल इनफील्ड बाइक पुरस्कार में दी गई। उपविजेता टीम को एक लाख पच्चीस और एक ट्रॉफी पुरस्कार में दी गई।  टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को इकतीस हज़ार, बेस्ट बैट्समैन को पंद्रह हजार, बेस्ट बॉलर को पंद्रह हज़ार, बेस्ट फील्डर को इक्यावन सौ रूपए इनाम दिए गए। 

टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज आजाद स्ट्राइकर के अरशद ख़ान, मैन ऑफ द सीरीज ब्रदर्स ट्रैवल्स के राहुल मेहर रहे। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खूब छक्के, चौकों और विकेट पर खूब धन वर्षा हुई। जिसमे एक छक्के पर छः हार का इनाम दिया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email