Top Banner
विश्व स्वास्थ्य दिवस: ग्राफिक एरा में गर्भवती महिलाओं को सिखाए ज़ायकेदार व्यंजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस: ग्राफिक एरा में गर्भवती महिलाओं को सिखाए ज़ायकेदार व्यंजन

देहरादून, 7 अप्रैल। ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों ने आज गर्भवती महिलाओं के लिये हेल्दी और ज़ायकेदार व्यंजन बनाने सिखाए।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्राफिक एरा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ को लेकर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ग्राफिक एरा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ० गिरीश गुप्ता, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० अनूषा रवि व डॉ० दिव्या पुनेठा और डाइटिशियन रश्मि कुशवाहा ने पोषक तत्वों, व्यायाम, मेडिटेशन व हेल्दी डाइट के सम्बन्ध में जानकारी दी। 

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के शेफ मोहसिन खान, शेफ सुनील लाल व शेफ योगेश उपरेती ने पोषण की आवश्कता व खास तौर पर ज़ायके को ध्यान में रखते हुए ब्रोकली सूप, स्मूदी, किनुआ सैलेड, स्पिनेच व काॅटेज चीज़ रैप, बीट रूट टिक्की जैसे हेल्दी व्यंजन बनाने सिखाए। 

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट के सहयोग से किया। समारोह में होटल मैनेजमेण्ट के एचओडी प्रो० अमर डबराल मौजूद रहे।

इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राफिक एरा अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

Please share the Post to: