Top Banner Top Banner
पुलिस सिपाही की पिटाई से आहत भाजपा नेता के बेटे ने खाया जहर, मौत

पुलिस सिपाही की पिटाई से आहत भाजपा नेता के बेटे ने खाया जहर, मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भाजपा नेता विशन नगरकोटी के 31 वर्षीय पुत्र कमल नगरकोटी ने कथित रूप से पुलिस सिपाही की पिटाई से आहत होकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर कमल बाइक से जा रहा था, तभी चौकी पर तैनात एक पुलिस सिपाही ने उसे रोका और चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारा व अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से मानसिक रूप से आहत कमल ने कोटाबाग बाजार में ही जहर खा लिया।

गंभीर हालत में परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए, जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन रात 10 बजे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

कमल ने जहर खाने से पहले अपनी मां को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। मृतक के पिता विशन नगरकोटी भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व मंडल महामंत्री भी रह चुके हैं।

कमल एक साल पहले ही शादीशुदा हुआ था और पिता के साथ ठेकेदारी करता था। उसका बड़ा भाई सेना में कार्यरत है।

परिजन अब दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हालांकि कालाढूंगी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने मामले में पुलिस पिटाई से इंकार किया है। उनका कहना है कि युवक के नशे की लत के बारे में जानकारी मिली है और मारपीट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email