मुख्यमंत्री धामी ने खैनुरी गांव की बच्चियों के वीडियो का लिया संज्ञान, प्रशासन ने तुरंत पहुंचाई मदद

मुख्यमंत्री धामी ने खैनुरी गांव की बच्चियों के वीडियो का लिया संज्ञान, प्रशासन ने तुरंत पहुंचाई मदद

चमोली, 15 जुलाई 2025 – चमोली जिले के खैनुरी गांव की दो नाबालिग बच्चियां – लवली और आरुषि – अपने पिता की मृत्यु और मां के साथ न रहने के कारण गंभीर हालात में जीवन बिता रही थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दोनों बच्चियों ने अपनी परेशानियां साझा की थीं, जिसे देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत संज्ञान लिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार को समाज कल्याण विभाग और तहसील प्रशासन की टीम को खैनुरी गांव भेजा। टीम ने बच्चियों को आवश्यक खाद्य सामग्री, कपड़े और अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराईं।

मां से किया संपर्क, जल्द लौटने का भरोसा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि टीम ने हरिद्वार में रह रही बच्चियों की मां से संपर्क स्थापित कर उन्हें बच्चियों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इस पर महिला ने जल्द ही गांव लौटने का आश्वासन दिया है।

बच्चियों को मिलेगी सरकारी योजनाओं से सहायता

जिलाधिकारी ने बताया कि उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चियों को राज्य सरकार की सभी पात्र योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से दिलाया जाए। बच्चियों की पढ़ाई, सुरक्षा और समुचित पालन-पोषण के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, दिया भरोसा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी सरकार समाज के हर कमजोर वर्ग और जरूरतमंद बच्चों के साथ खड़ी है। बच्चियों की देखभाल और उनके बेहतर भविष्य के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”